शाहजहांपुर।मौसम बदलते ही घना कोहरा छाने लगा है। सुबह और देर शाम सड़कों पर साफ दिखाई न देने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में अनावश्यक यात्रा से बचें।