गांव पथरा निवासी नेतराम की पत्नी सीमा ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी ससुराल के खेत में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सीमा घरेलू कलह और पारिवारिक तनाव से काफी परेशान चल रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। परिजनों के अनुसार सीमा की शादी करीब चार साल पहले नेतराम से हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।