बलरामपुर: गुलरिहा हिसामपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन, जर्जर भवन और बिजली की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
हरैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलरिहा हिसामपुर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ चौधरी कमर आलम ने मरीजों की जांच कर उपचार दिया। मेले में फार्मासिस्ट हेमंत कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन मोहित कुमार और एएनएम विनीता मौर्या मौजूद रहे। हालांकि अस्पताल की जर्जर स्थिति स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर रहे है।