लालसोट: जनता गो सेवा टीम लालसोट ने सीतापुरा टोल के पास गोतस्करों के चंगुल से 8 गोवंश मुक्त कराए, गौतस्कर फरार
Lalsot, Dausa | Nov 30, 2025 जनता गो सेवा टीम ने सीतापुरा टोल के पास गोतस्करों के चंगुल से 8 गोवंश को मुक्त कराया है। देर रात टीम को सूचना मिली कि गोतस्कर जयपुर रिंग रोड स्थित सीतापुरा टोल से पिछले 22 दिन से प्रतिदिन देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक पिकअप में गोवंश को भरकर ले जा रहे हैं। गोरक्षा दल लालसोट ने दो दिन तक निगरानी कर उनको पकडऩे के दौरान तस्करों ने पिकअप को डिवाइडर में घुसा दिया।