भगवानपुर: गंडक नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब बरामद की, 2500 लीटर शराब नष्ट, कारोबारी फरार
नौला पुलिस पिकेट द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में भीठसारी पंचायत के मैंसाहा गंडक नदी के किनारे छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब बरामद की गई। शनिवार को शाम करीब चार बजे पिकेट प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान देसी महुआ शराब बनाने में निर्माण की सामग्री बरामद की गई।