चास: हरिला मध्य विद्यालय और गुजराती धर्मशाला में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित
Chas, Bokaro | Nov 27, 2025 गुरुवार को झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार फिर एक बार 2025-2026 का आयोजन वार्ड संख्या - 29, 30 के लिए हरिला मध्य विद्यालय परीसर एवं वार्ड संख्या 11,19,20 के लिए गुजराती धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में कुल 855 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए l चास नगर निगम द्वारा जानकारी दी गई ।