मधवापुर: मधवापुर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड में शुक्रवार को जीविका दीदियों द्वारा व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना है।