पीरो: नामांकन के बाद पीरो में जन सुरजी उम्मीदवार ने भरी हुंकार, कहा- कलम के बल पर धन बल व बाहुबल को करेंगे प्रास्त
Piro, Bhojpur | Oct 17, 2025 पीरो में विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने तरारी सीट से ईमानदार छवि वाले तेजतर्रार समाजसेवी एवं सेवानिवृत प्रधान शिक्षक चन्द्रशेखर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। श्री सिंह शिक्षक संघ के साथ-साथ ब्रह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। शुक्रवार को नामांकन करने के बाद शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब उन्होंने कहा कि “मैं बाहुबली नहीं हूँ।