बीकानेर: घर के आगे आकर मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से घर के बाहर आकर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ओडो का मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती निवासी दुर्गा देवी पत्नी लूणकरण ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि श्यामा जाट, सुनील बिश्नोई, जाहिद, मुकेश, तौहीद, सोफीन मुसलमान, बजरंग जाट, राहुल आचार्य, अरशद भाटी, किसन ओड (ग