बिसवां: बिसवां में दीपावली पर्व के मद्देनज़र शराब दुकानों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण
Biswan, Sitapur | Oct 17, 2025 दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से बिसवां एसडीएम शिखा शुक्ला की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने विभिन्न शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार व पुलिस कर्मी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान शंकरगंज, सब्जी मंडी और बस स्टॉप स्थित देसी व विदेशी शराब की दुकानों पर जांच की गई।