मोहड़ा: प्रमुख प्रतिनिधि ने मोहड़ा प्रखंड की कई समस्याओं से अतरी के नवनिर्वाचित विधायक को अवगत कराया
Muhra, Gaya | Nov 21, 2025 मोहड़ा प्रमुख प्रतिनिधि गया यादव ने शुक्रवार को अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के आवास पर गया में मिलकर मोहड़ा प्रखंड के कई समस्याओं से अवगत कराया। मोहड़ा प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि अरई पंचायत के वार्ड नंबर 12 यमुनापुर गांव में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। चंदैला से पकरी गांव में जाने के लिए मंगुरा नदी पर पुल