अल्बर्ट एक्का (जारी): जारी थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधि पर हमला, मुखिया की पिकअप में आग लगने से हड़कंप
जारी थाना क्षेत्र के आमगांव मोड़ में अज्ञात अपराधियों ने जनप्रतिनिधि को निशाना बनाते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मेराल पंचायत के मुखिया चाजरेंन कुजूर की पिकअप वाहन में आग लगा दी गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। मुखिया के घर के पास खड़ी पिकअप वाहन (नंबर JH 01FR 9659) में अचानक आग लग गई।