सहारनपुर: हकीकत नगर में आम आदमी पार्टी ने 25 बीएलओ की मौत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर किया विरोध प्रदर्शन
हकीकत नगर में आम आदमी पार्टी के द्वारा 25 बीएलओ की मौत पर विरोध प्रदर्शन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार दोपहर 2:00 बजे किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गणों का कहना था कि देशभर में एस आई आर के नाम पर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग बूथ लेवल अधिकारियों पर इस हद तक दबाव बना रहे हैं, 25 से अधिक बीएलओ अपनी जान गवा चुके हैं।