मरकच्चो: मरकच्चो थाना परिसर में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई
मरकच्चो थाना परिषर में शांति सौहार्द वातावरण में दुर्गापूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक । बैठक में प्रखण्ड प्रमुख ,अंचल पुलिस निरीक्षक डोमचांच बिनोद कुमार , प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी हुलाश महतो मौजूद थे ।