बलरामपुर: गौरा त्रिकोलिया में जमीन विवाद मामला गहराया, दो समुदायों के आमने-सामने आने से तनाव बढ़ा, प्रशासन सतर्क
बलरामपुर सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरा त्रिकोलिया के मजरे मथुरा बिलासपुर में एक जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनती दिख रही है। प्रशासन ने एहतियातन जांच शुरू कर दी है और संबंधित भूमि पर निर्माण कार्य पर नजर रखी जा रही है।