गलोड़: मिठाई की दुकानों से फिंकवाई गई खराब 22 किलोग्राम मिठाई, विभाग की टीम ने 13 विभिन्न प्रकार की मिठाई के सैंपल भी लिए
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार के दिन चार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया और खराब पाई गई 22 किलोग्राम मिठाई नष्ट करवाई है। इसमें 12 किलोग्राम रसगुल्ला तथा 10 किलोग्राम बेसन शामिल है। इसके साथ ही विभाग ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के 13 सैंपल भरे हैं जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा जाएगा।