माकड़ोन: तराना में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
Makdon, Ujjain | Oct 12, 2025 रविवार शाम 6बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी तराना द्वारा चलाए गए #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर डोर टू डोर हस्ताक्षर आभियान चलाया और आम लोगों को इस अभियान से जोड़कर वोट चोरी करके बनाई गई सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी