जयपुर: कालवाड़ रोड स्थित एक होटल की पार्किंग से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
Jaipur, Jaipur | Jan 29, 2024 जयपुर में कालवाड़ रोड स्थित द पाम होटल एंड रेस्टोरेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का मामला सामने आया। बदमाश ने पैर मारकर बाइक का हैंडल लॉक तोड़ा और अपने बाइक सवार साथियों की मदद से बाइक टोचन कर ले गया। होटल के पास लगे सीसीटीवी की फ़ुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। रविवार को पुलिस फ़ुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।