फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव सोफिपुर के पास सूचना पर गो रक्षक टीम ने दो टेम्पो से पशुओ के कटे अबशेषों को पकड़ा है। घटना की सूचना पर मोके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों टेम्पो को जम्पत कर लिया है। अब पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गयी है।