बांदा: कलेक्ट्रेट पहुंचकर कुछ लोगों ने डीएम से लगाई गुहार, एक व्यक्ति पर बिना पट्टे के नदी से मछलियों को पकड़ने का आरोप
Banda, Banda | Oct 28, 2025 बांदा के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र के चटगन, पचुल्ला व पथरी गांव के लोग पहुंचे। जहां पर इन्होंने हमीरपुर जिले के मौदहा कस्वे के रहने वाले एक रहीस नाम के व्यक्ति के बिना पट्टे के ही केन नदी से मछलियों को पकड़ने व गांव वालों को जान से मारने की धमकी देने व अभद्रता करने का आरोप लगाया और डीएम से शिकायत की।