दतिया: ग्राम तिगरा खिरिया के पास डंपर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, चालक घायल, पुलिस मौके पर
Datia, Datia | Sep 16, 2025 दतिया जिले के ग्राम तिगरा खिरिया के पास मंगलवार सुबह 11 बजे एक अज्ञात डंपर चालक ने एक बाइक चालक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक घायल युवक हो गया। वही अज्ञात डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई। वहीं डायल 112 वाहन ने घायल को अस्पताल भिजवाया।