शनिवार अपराह्न 3 बजे जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में उद्योग वार्ता का आयोजन हुआ. इसमें उद्यमियों ने विद्युत विभाग, एसएफसी, औद्योगिक क्षेत्र की भूमि तथा अग्निशमन विभाग से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए.