स्वाभिमानी मजदूर संगठन' ने केंद्र सरकार द्वारा पारित "वीबी जी-रामजी" विधेयक के विरोध में शुक्रवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बीडीओ सोमनाथ उरांव को ज्ञापन सौंपा. संगठन का आरोप है कि यह विधेयक मनरेगा (2005) के "काम के अधिकार" को खत्म कर इसे सरकार की मर्जी पर चलने वाली एक सीमित योजना बना देगा. नए नियमों के तहत केंद्र सरकार बजट की सीमा तय करेगी