अकलतरा: अकलतरा ब्लॉक सहित जिले में 79.7 प्रतिशत विद्यार्थियों का बना अपार आईडी, जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी स्कूली विद्यार्थियों के शत प्रतिशत अपार आईडी बनाए जाने, स्कूलों में ड्राप आउट कम करने, वहीं ग्रास इनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाकर शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में पिछले 6 माह से अपार आईडी को लेकर सतत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।