नवनीत चांद ने सरकार से पूछा कि बस्तर जिले के धान संग्रहण केंद्र नियानार, बिरिंगपाल और सिवनी में 2 लाख क्विंटल से अधिक हजारों करोड़ का धान सड़ने से खराब, जिम्मेदार कौन, जांच कब, कार्यवाही क्या? नुकसान की भरपाई कौन करेगा ?. - जिला प्रशासन- क्षेत्रीय विधायक -सांसद, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी द्वारा धान संग्रहण केंद्र के लिए दलदलीय क्षेत्र का चयन क्यों?,