शेखपुरा पुलिस ने सिरारी थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व अपहृत 14 वर्षीय बालिका को झारखंड के धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने किया। आरोपी को बुधवार दोपहर 2 बजे शेखपुरा जेल भेज दिया गया।