रिखणीखाल: रिखणीखाल चौकुड़ी गांव में ड्यूटी के दौरान मौत होने पर लांस नायक रोबिन सिंह बिष्ट का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
विकासखंड रिखणीखाल चौकुड़ी गांव निवासी लांस नायक रोबिन सिंह बिष्ट का कारगिल में ड्यूटी के दौरान ब्रेन स्ट्रोम होने पर इलाज के दौरान चंडीगढ़ अस्पताल में अंतिम सांस ली। लांस नायक रोबिन सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 12 बजे पैतृक गांव चौकुड़ी पहुंचा । जिसके बाद पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया गया ।