सीतापुर: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो डांगबुडा पहुंचे, आयोजित आदिवासी कर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शनिवार समय 6 बजे सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे डांगबुडा वही आयोजित आदिवासी कर्मा पूजा अर्चना कार्यक्रम में हुए शामिल जहा बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल जहा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का डांगबुड़ा में भव्य स्वागत की गई जिसके वही सीतापुर विधायक मांदर बजाते भी दिखे जिसके बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अप