करेली: करेली नगर पालिका के मुख्य सभागार में फटाका व्यापारियों की बैठक संपन्न, सुरक्षा पर दी गई अहम जानकारी
करेली नगर पालिका के मुख्य सभागार में फटाका व्यापारियों की बैठक हुई संपन्न आज गुरुवार को 3:00 बजे करेली नगर पालिका के मुख्य सभागार में फटा का व्यापारियों की एक बैठक आज आयोजित की गई बैठक में सुरक्षा संबंधित सहित अन्य विषयों पर बात की गई इस मौके पर तहसीलदार , थाना प्रभारी महोदय करेली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय, तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय