बंजरिया: 12 नरकटिया विधानसभा से 8 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मंगलवार को स्कूटनी के बाद रद्द हो गए
नरकटिया बिधानसभा से मंगलवार स्कूटनी के बाद 8 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द हो गया। एआरओ अजय कुमार ने 4 बजे बताया कि एएमआईईएम के डॉ शमिमुल हक,निर्दलीय भरोस सिंह,डॉ मंजर नसीम सिद्दीकी बसपा,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संजय राय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मनीष कुमार,आप के ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी,जनशक्ति जनता दल के तौसीफुर्रह्मान, व निर्दलीय डब्लू सिंह।