डिंडौरी: समनापुर पुलिस ने गुमशुदा वृद्ध भागवत सिंह मरावी को ढूंढकर परिजनों को सौंपा
डिंडौरी जिले की समनापुर पुलिस ने गुमशुदा वृद्ध भगवत सिंह मरावी पिता भोला सिंह मरावी उम्र 70 वर्ष निवासी अंडई को दस्त्याब कर मंगलवार शाम 4:00 बजे परिजनों को सौपा। दरअसल समनापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुमशुदा वृद्ध भागवत सिंह मरावी को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा ।