नैनपुर: शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर नैनपुर पुलिस की कार्रवाई
शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्रों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए तंबाकू आधारित नशे के विरुद्ध रविवार दोपहर 1:00 बजे से नैनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पिछले सप्ताह से प्रारंभ अभियान में अब तक जिले भर में शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के भीतर तंबाकू एवं अन्य पदार्थ बेचने पर 334 दुकानों पर कार्यवाही कर 66800 रुपये का जुर्माना लगाया गया।