जलालाबाद: अल्लाहगंज गल्ला मंडी में अपने पिता को खाना देने गई 12 साल की लड़की ने मां के साथ थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला पीरगंज निवासी महिला सोनी W/O महबूब अली नि० मो० पीरगंज अपने थाने में गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के बारे में बताया उसकी पुत्री आरजू D/O महबूब अली (उम्र 12 वर्ष) दिनांक 27.9.2025 को समय लगभग 1 बजे दोपहर अल्हागंज गल्ला मण्डी में अपने पिता को खाना देने को गई थी। तब से लापता चल रही है।