लोहरदगा: उपायुक्त ने कुष्ठ रोग खोज अभियान (10-26 नवंबर) को लेकर समाहरणालय में की बैठक, दिए निर्देश
इस अभियान के दौरान सहिया, सुपरवाइजर और एक वोलेंटियर की टीम घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी। उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग लेने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन के लिए समाज कल्याण, शिक्षा और पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी पीआरडी विभाग द्वारा शनिवार शाम 6:30 बजे दी गई।