सीकरी: सीकरी पुलिस ने गांव खड़खड़ी रोड से पांच साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, मोबाइल, फर्जी सिम और मोटरसाइकिल की ज़ब्त
सीकरी पुलिस गांव खड़खड़ी रोड से पांच साइबर ठगो को किया गिरफ्तार। कब्जे से 6 एंड्राइड मोबाइल,फर्जी सिम, मोटरसाइकिल की जप्त। आरोपी शाहरुख पुत्र धन्नू निवासी बेला, रबीन पुत्र हम्मीदा निवासी खटकड़का, मुस्तकीम पुत्र समसू निवासी बेला, मुनफेद पुत्र हनीफ निवासी खज्जूखेड़ा सद्दाम पुत्र फखरुद्दीन निवासी डायना का बास को गिरफ्तार किया।कानूनी कार्यवाही की शुरू।