कांके: रांची में धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी संगठन का विरोध प्रदर्शन
Kanke, Ranchi | Nov 23, 2025 चांद गांव में धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी संगठन अब सड़कों पर उतर आए हैं. आरोप है कि झांसा देकर आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इसके खिलाफ आज "आदिवासी सरना बचाओ महारैली" के बैनर तले आदिवासी संगठनों का रांची के 10 माइल चौक के पास जतरा मैदान में जुटान हुआ. इस दौरान प्रशासन पर भी भेदभाव का आरोप लगाया गया.