पटियाली: गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के 1 गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 31 अक्टूबर को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी, इसी दौरान ग्राम मस्तीपुर निवासी विनय पुत्र सूरजपाल उसकी बेटी को घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।