लाडनूं: लाडनूं पुलिस ने लाखों रुपये के सोने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया, चोरी के पैसों से खरीदे आईफोन और पिकअप
Ladnu, Nagaur | Oct 2, 2025 चोरी के पैसों से आरोपियों ने एक आईफोन एवं पिकअप को खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी के निशान देवी पर लाखों रुपए का सोना भी बरामद किया है। थानाधिकारी माही राम विश्नोई में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने प्रकरण में आरोपी सीताराम की गिरफ्तार किया। पुलिस ने खाते में रखे रूपयो को भी फ्रिज करवाया।