हरोली: हलेड़ा बिलना स्थित स्टोन क्रेशर पर हुई मारपीट, दो लोग हुए जख्मी, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया
Haroli, Una | Aug 22, 2025 हरोली के हलेड़ा बिलना स्थित स्टोन क्रशर में माइनिंग विवाद को लेकर मारपीट हुई। मुंशी वीरेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि ग्राम पंचायत प्रधान सतनाम सिंह, उपप्रधान जसवीर सिंह सहित कई लोग पहुंचे और विवाद के दौरान सोनू व काला ने उसे व बलवीर सिंह को पीटा। शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।