फर्रुखाबाद: बाढ़ खत्म होने के डेढ़ माह बाद भी कुतलूपुर में संपर्क मार्ग सही नहीं हुआ, सैकड़ों ग्रामीणों को हो रही दिक्कत
फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील क्षेत्र में रामगंगा और गंगा की बाढ़ का प्रकोप रहा था।जिससे कुलतुपुर संपर्क मार्ग काफी हिस्से में कट गया था।बुधवार दोपहर दो बजे को पब्लिश एप की टीम से बात करत हुए ग्रामीणों ने बताया कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है काफी समय हो जाने के बावजूद भी रास्ता नहीं सही हुआ है खेतों में फसल बो दी गई है, अब निकलने की जगह नहीं है।