अरियरी: बहादुरपुर गांव में जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा
अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में लंबे समय से जल जमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार 10 बजे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से इस गड्ढे में पानी जमा हो रहा है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या के समाधान की पहल नहीं की है। मात्र डेढ़ सौ फीट नाला बनने से पानी की निकासी संभव हो सकती है