Rahul Singh ka giroh ko LATEHAR police ne dhar dabocha
#latehar #lateharpolice #sp #dc
स्लग - गैंगस्टर राहुल सिंह गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार दो पिस्टल 5 राउंड जिंदा कारतूस एवं पांच मोबाइल के साथ। एंकर - दिनाक - 21.10.2025 को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव महोदय को गुप्त सूचना मिली कि संगठित अपराध का सरगना राहुल सिंह, ग्राम - चेटर के कुछ गुर्गे हथियार के साथ परसही डगडगी पुल के पास बैठकर टोरी स्टेशन पर रजीत गुप्ता का चल रहे कोयला लोडिंग के कार्य में लगे लोगों पर रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलाने वाले हैं। उक्त गुप्त सूचना के आधार पर श्री अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय, लातेहार के नेतृत्व में छापामारी दल के द्वारा ग्राम - परसही, डगडगी पुल के पास अवैध आग्नेयास्त्र, जिन्दा गोली एवं गोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया है। पकड़ाये व्यक्तियों 1. विश्वनाथ उराँव, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता स्व० शुकरा उराँव, सा० डोला सुग्दा, थाना इटकी,