तालेड़ा: बरुन्धन स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में मासूम को लगा करंट, शिक्षिका की सूझबूझ से बची जान
Talera, Bundi | Nov 8, 2025 तालेड़ा थाना क्षेत्र के बंरुधन कस्बे में राजकीय बालिका विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कप मच गया जब एक मासूम करंट की चपेट में आ गया गनिमत रही कि शिक्षिका ने सूझबूझ दिखाते हुए मासूम को करंट की चपेट से दूर किया और उसकी जान बचाई। वही शिक्षिका किस कार्य की सभी तारीफ कर रहे हैं मासूम घबरा गया और बेहोश हो गया जिसे शिक्षिका ने संभाला ओर उसे ठीक किया।