राजसमंद: पशुपालन मंत्री कुमारावत राबचा पहुंचे, मिराज आदेश गोशाला की हाईटेक व्यवस्था की की सराहना
नाथद्वारा (राजसमंद)। देवउठनी एकादशी के अवसर पर रविवार को प्रदेश के पशुपालन, गोपालन, डेयरी व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमारावत ने राबचा स्थित मिराज आदेश गोशाला का दौरा किया। मंत्री कुमारावत ने गोशाला की हाईटेक व्यवस्थाओं व सेवा कार्यों का अवलोकन कर सराहना की।