सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू के द्वारा अपने बेटे के विवाह के बाद दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें देश प्रदेश के सांसदों विधायकों वरिष्ठ नेताओं के साथ ही डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचे। मशहूर सिंगर एनडी जाट भी पहुंचे, उनके पहुंचते ही सैकड़ो युवाओं की भी एनडी जाट के साथ सेल्फी लेने में जुट गई और उनसे आरएलडी आई रे गाना गाने की मांग की गई।