मैंहर जिला अंतर्गत सिद्धनाथ बाबा के धाम मैंहर में 3 दिवसीय मेले का आयोजन होता है।जो धार्मिक आधार पर मैंहर एवं सतना जिले वासियो का आस्था का केन्द्र भी है।लेकिन उस आराजी को राजनीतिक साजिस के तहत विवाद भूमि दर्शाते हुए लोगो की आस्था पर अटैक किया है।मेला मैदान की आराजी सुरक्षित करवाने सरपंच संघ के लोगो ने मैंहर SDM को सौपा गया ज्ञाप।