लेस्लीगंज: लेस्लीगंज में मुंह बोले नाना ने की हैवानियत, युवक की हत्या कर शव जलाया
पलामू जिला के नीललांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ पंचायत में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ मुँह बोले नाना ने 20 वर्षीय युवक मनु उर्फ मनोज भुइयाँ (पिता–सुरेश भुइयाँ) की बेरहमी से हत्या कर शव को जला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। घटना 16 अगस्त 2025 की रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश्वर सिंह एवं उसक