शिवपुरी नगर: सिंधिया का कांग्रेस पर प्रहार, 'जी राम जी' योजना से मिलेगा 125 दिन का रोजगार, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की 'जी राम जी' योजना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्षों से जनता को भ्रमित करने का काम करती आई है। सिंधिया ने कहा कि जिस योजना को पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधार कर नए सिरे से लागू किया है।