महुआ: महुआ के कुशहर चौक पर जादूगर की टीम ने दिखाया करतब, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Mahua, Vaishali | Oct 13, 2025 महुआ के कुशहर चौक पर सोमवार को 11:30 बजे जादूगर टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार का करतब दिखाया गया जिसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई चौक पर स्थानीय दुकानदारों सहित आसपास के लोगों ने घंटे बैठकर जादूगर के खेल तमाशा को दिखा तथा आनंद लिया इस दौरान जादूगर ने दर्जनों खेल तमाशा दिखलाया