रावतसर: रावतसर में घर में घुसकर महिला से मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज
घर में घुसकर महिला से मारपीट कर चोटें पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति पर पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार एक महिला सुमन निवासी ढाणी लेघान ने मामला दर्ज करवाया कि राकेश निवासी ढाणी लेघान ने उसके घर में घुसकर उसे पर कस्सी से चोटें मारी जिससे उसके काफी चोटे लगी है पल्लू पुलिस ने संबंधी धारा में मामला दर्ज किया है